अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन उस समय चौंक गईं जब उन्हें अभिनेत्री एंजेलिना जोली का भेजा एक खत मिला। जोली एनिस्टन के पूर्व पति ब्रैड पिट के साथ रहकर अपने छह बच्चो पाल रही हैं।
जोली अपने व एनिस्टन के बीच पिट को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद को समाप्त करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने उन्हें यह खत लिखा था। वेबसाइट "शोबिज स्पाय डॉट कॉम" के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि जोली अपने जीवन में नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाह्ती थीं और वे एनिस्टन के साथ अपनी दुश्मनी दूर करना चाहती थीं। सूत्र ने कहा कि जोली को खत भेजने के लिए बहुत हिम्मत जुटाना प़डी लेकिन अंतत: उन्होंने ऎसा किया। एनिस्टन खत खोलने पर चकित रह गईं। उन्हें लगा था कि किसी ने उनके साथ शैतानी की है। बाद में जब एनिस्टन ने खत पढ़ा तो वह जोली से बहुत प्रभावित हुई थीं।
Friday, September 24, 2010
जोली का खत पाकर चौंक गई थीं एनिस्टन
Monday, September 13, 2010
जेनिफर के साथ समय नहीं बिता रहे हॉपकिन्स
हॉलीवुड अभिनेता जोश हॉपकिन्स ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था की वह अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के साथ समय बिता रहे हैं।
हॉपकिन्स ने यह भी कहा है कि दोनों केवल मित्र हैं। हॉपकिन्स ने कहा, ""नहीं, हम दोनों केवल मित्र हैं और कभी कभी एक साथ भोजन कर लेते हैं।"" दोनों के बीच संबंधों को लेकर अफवाहों का बाजार उस समय गर्म हो गया था जब दोनों को बेवर्ली हिल्स में एक साथ देखा गया था।
Friday, July 17, 2009
जेनिफर की दोस्त की तलाश पूरी हुई
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के बारे में खबर है कि उनकी खास दोस्त की तलाश पूरी हो गई है। वेबसाइट "द सन डॉट को डोट यूके" के अनुसार जेनिफर को इन दिनों अभिनेता गेरार्ड बटलर के साथ देखा जा रहा है। जेनिफर अपनी आगामी फिल्म "द बाउंटी" के सेट पर भी बटलर के साथ देखी गई है। सूत्रों के अनुसार जेनिफर और बटलर के बीच दोस्ती मजबूत हो रही है। और वे नजदीक आ रहे है। दोनों साथ-साथ काफी समय व्यतीत कर रहे है।