Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts
Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts

Monday, September 6, 2010

कंगना ने पहने 40 दिन तक एक ही कपडे

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने चालीस दिन तक एक ही कपडे पहने। हमेशा फैशनेबल, सेक्सी और ग्लैमरस परिधान पहनने वाली कंगना के स्टाइल का हर कोई दीवाना है, पर कंगना उस वक्त ऊब गई जब उन्हें एक ही परिधान 40 दिन तक पहनना पडा।
दरअसल, कंगना सोहेल मकलई की नॉकआउट में क्राइम रिपोर्टर के किरदार में है। स्क्रिप्ट के मुताबिक कंगना को एक ही परिधान में रहना था। कंगना का कहना है कि मुझे लगता है कि ऎसा करके मैंने फिल्म निर्माताओं के काफी पैसे बचाएं है।

Wednesday, October 21, 2009

लखनऊ में कंगना के साथ छेडछाड

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्रियां यूं तो अपनी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखती है। लेकिन जरा भी चूक होने पर बदमाश उसका फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोडते।
खबर है कि लखनऊ में शूटिंग के दौरान अभिनेत्री कंगना राणावत के साथ कुछ गुंडो ने छेडछाड की। दरअसल कंगना फिल्म "तनु वेड्स मनु" की शूटिंग के सिलसिले में पिछले 10 दिनों से लखनऊ में हैं।
सूत्रों के अनुसार लखनऊ के केसरबाग इलाके में फिल्म की शूटिंग चल रही थीं। इस दौरान शूटिंग देखने के लिए करीब दो हजार लोगों की भीड जमा हो गई। उसी समय भीड से कुछ युवक आए और कंगना पर अश्लील कमेंट करने लगे। बाद में उन्होंने कंगना को छूने की भी कोशिश की।

Wednesday, September 9, 2009

कंगना ने अपना चेहरा बिगाडा

Kangana Ranaut

बॉलीवुड की हीरोइनें खुद को तरोताजा बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करती है, कई बार प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लेती है। प्लास्टिक सर्जरी करवाकर कुछ हीरोइनें खूबसूरत हो जाती है, तो कुछ अपना चेहरा खराब कर लेती है। जब अभिनेत्री कोयना मित्रा ने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई तो निर्माता उनके चेहरे से दूर भागने लगे क्योंकि उनका चेहरा भावहीन लगने लगा। लेकिन उनके अभिनय से दूसरी हीरोइनों ने सबक नही लिया।

कंगना रानावत भी कुछ इसी तरह दिख रही है, खबर है कि उन्होंने अपने होंठ की सर्जरी करवाई है। हाल ही में उन्हें बांद्रा में खरीददारी करते हुए देखा गया। जब लोग उनका फोटो खीचने के लिए करीब गए तो देखकर दंग रह गए। उनके होंठ सूजे हुए थे, और वे अजीब सी लग रही थी। सच कहे तो उन्हें देखकर हनुमान जी का स्त्री रूप लगा। पता नही कंगना को ऎसा करवाने की क्या जरूरत थी, जब वे वैसे ही अपने करियर में अच्छा काम पा रही थी।