हॉलीवुड स्टार लिडंसे लोहान की भारत दौरे की डॉक्यूमेंट्री की पहली तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। लिडसे पिछले महीने भारत में बच्चों की तस्करी के खिलाफ आवाज उठाने भारत आई थी।
लिडसे ने दावा किया कि उन्होने एक दिन में ही 40 बच्चों की जिंदगियां बचाई। ये वीडियों क्लिप यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इसमें लोहान को कोलकाता में बच्चों के साथ बैठे अपने अनुभव बांटते देखा जा सकता है। इसमें वो लडकिया और बच्चो भी थे जो तस्करी और यातनाओं के शिकार हो चुके थे।
इस बीबीसी डॉक्यूमेंटी की शूंटिग के दौरान 23 साल की लोहान ने सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर लिखा कि एक दिन के काम में 40 बच्चों लिया गया। यही असल जिदंगी है। लिंडसे लिखती है कि तस्करी एक बहुत बडा मुद्दा है मै यहां पर कुछ करने के लिए आई हूं। जब तक हो सकेगा। मै करती रहूंगी। लिडसें लोहना इन इंडियां नाम की इस फिल्म को जल्द ही बीबीसी पर दिखया जाएगा जिसमें इसकी असली तस्वीरें होगी।
Showing posts with label Lindsey Lohan video. Show all posts
Showing posts with label Lindsey Lohan video. Show all posts
Tuesday, January 12, 2010
लोहान के भारत दौरे का वीडियों लीक
Subscribe to:
Posts (Atom)