Showing posts with label Megan fox marriage. Show all posts
Showing posts with label Megan fox marriage. Show all posts

Tuesday, January 19, 2010

मैगान बनेंगी ब्रायन की दुल्हन

हालीवुड पटाखा मैगान फॉक्स ने फिर से शहनाई बजवाने की तैयारी कर ली है। पिछले साल की अपनी सगाई को तोडने के बाद वह फिर से अपने पूर्व पति के नाम की मेहदी रचाने जा रही है। ट्रांसफार्मर स्टार के बारे में पता चला है कि वह ब्रायन के साथ सात फेरे लेगी क्योकि ब्रायन ने टि्वटर पर इसका कुछ खुलासा किया है।
ब्रायन के एक प्रशंसक ने उनसे कुछ सवाल किया जिसके जवाब में उन्होने कहा सगाई हो चुकी है और पिछली शादी से मेरा एक बेटा है। उसने यह भी कहा कि वह इस समय मैगान फॉक्स के साथ बैठकर सवालों के जवाब दे रहा है। 23वर्षीय मैगान पिछली फरवरी में पांच साल रहने के बाद ब्रायन से अलग हो गई थी। उसका दावा था कि दोनों अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहते है।