पॉप गायिका रिहाना ने हवाई में छुटि्टयों के दौरान एक और नया टैटू बनवाया है। पिस्तौल की आकृति का यह टैटू उनकी दाई जांघ पर है। बैटलशिप फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 22 वर्षीय रिहाना ने नया टैटू बनवाया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वह एक नौसेना अधिकारी की भूमिका में है। गौरतलब है कि रिहाना ने हाल ही में अपनी गर्दन पर भी टैटू बनवाया था।
Friday, September 10, 2010
Wednesday, January 6, 2010
तस्वीरों के जरिए हुस्त्र की नुमाइश
रॉक म्यूजिक की मशहूर सिंगर रिहाना की आवाज जितनी दिलकश है, उनका हुस्त्र उससे कम कातिलाना नहीं है। न्यूयॉर्क डेली ने बताया कि रिहाना अपने चाहने वालों के लिए अपनी तस्वीरों का एक कलेक्शन जारी करने जा रही हैं।
अम्ब्रेला से मशहूर हुई इस सिंगर ने अपनी फोटोबुक के लिए क्रिएटिव डायरेक्टर सिमोन हेनवुड के साथ जोडी भी बनाई है। लेकिन रिहाना के चाहने वालों को उनकी बेतकल्लुफ तस्वीरों के लिए 29 जून तक इंतजार करना पडेगा और हां, इसके लिए 38 डॉलर की रकम भी खर्च करनी होगी।
Friday, December 4, 2009
रेहाना की न्यूडिटी का सच
पॉप गायिका रेहाना ने हाल ही में यूएस रेडियों पर साक्षात्कार के दौरान अपने न्यूडिटी के सच को उजागर किया। रेहाना का कहना है कि उन खबरों में सच्चाई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि रेहाना अपने घर में निर्वस्त्र घूमना पसंद करती हैं। रेहाना ने बताया कि उन्हें इस अवस्था में एक बार उनके घर में काम करने वाले शख्स ने भी देखा। रेहाना ने बताया कि काम के सिलसिले में वो अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में काम ही आती-जाती हैं।
उनके घर के पूल की देखभाल करने वाला ये शख्स हफ्ते में एक बार आता हैं और रेहाना भी इस बात से अंजान थीं कि वो आने वाला हैं। रेहाना अपनी आदत के मुताबिक घर में निर्वस्त्र घूम रही थीं और फ्रिज से नारियल पानी लेने के लिए गई। जब वो मुडीं तो अपने सामने उस शख्स को देखकर वो जम सी गई।
Thursday, December 3, 2009
हर महिला को न्यूड फोटो खिंचानी चाहिए: रिहाना
पॉपस्टार रिहाना ने दुनिया की हर महिला को सलाह दी है। उनका कहना है कि हर महिला को इतना बोल्ड होना चाहिए कि वह अपनी न्यूड फोटो खिंचा सकें ।
द सन ऑनलाइन के अनुसार, 21 साल की रिहाना ने एक बार फिर से छोटे और सेक्सी कपडों और "डांस मेस विद मी" की इमेज के साथ वापसी की हैं। रिहाना ने कहा कि हर महिला को न्यूड फोटों खिंचानी चाहिए। अगले पांच साल में मेरी बॉडी यह नहीं रह जाएगी। मैं हमेशा से सेक्सी रही हूं लेकिन 19 साल के सेक्सी और 21 साल के सेक्सी होने में फर्क हैं। हालांकि "अम्ब्रेला" गायिका का कहना है कि जब उनकी न्यूड तस्वीरे बेवसाइट पर लीक हुई तो उन्हें शर्मिदगी उठानी पडी थीं।