Showing posts with label hot babe Riya Sen. Show all posts
Showing posts with label hot babe Riya Sen. Show all posts

Monday, November 16, 2009

रिया सेन ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट

Riya Sen

अपने फैन्स के साथ बातचीत करने का सबसे अच्छा जरिया बनते जा रहे है निजी वेबसाइट्स। हर अभिनेता-अभिनेत्री आजकल इसी की मदद ले रहा है तो भला बंगाली बाला रिया सेन क्यों रहे पीछे। अब उन्होंने भी अपनी निजी वेबसाइट की शुरूआत की हैं जिसके जरिये वो अपने प्रशंसकों से रूबरू होंगी।

मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रिया ने भी अपनी वेबसाइट लांच कर दी। इस अवसर पर उनके चुनिंदा दोस्त और प्रसिद्ध निर्देशक रितुपर्णा घोष उपस्थित थे। इस वेबसाइट का लॉचिंग रितुपर्णा की फिल्म "अबोहोमान" की स्क्रीनिंग के बाद किया गया। इस फिल्म में रिया ने सत्यजीत रे की विद्रोही बहू की भूमिका निभाई हैं। रिया का मानना है कि यह माध्यम अपने प्रशंसकों से संवाद करने के लिए बेहतरीन हैं। युवा वर्ग का ज्यादातर समय कम्प्यूटर के सामने ही गुजरता हैं, इसलिए रिया ने अपनी वेबसाइट लांच की। इस साइट के जरिये रिया के प्रशंसक स्टाइल फंडा, रिया की फोटो गैलेरी और उनकी जिंदगी की खास बातें जान सकेंगे। रिया की "अबोहोमान" और "नौका डूबी" प्रदर्शित होने वाली हैं, जिनसे इस बंगाली बाला का बहुत उम्मीद हैं।

Thursday, November 5, 2009

रिया का नया लुक

Riya Sen

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन को कई दिनों बाद मुंबई की पार्टी सर्किट में देखा गया। पिछले कई दिनों से वे मुंबई से बाहर थीं और हाल ही में बैंकॉक में छुटि्टयां बिताकर वापस लौटी हैं।
हाल ही में रिया सुभाष घई की पार्टी में नजर आई। वे पहले से ज्यादा सेक्सी नजर आ रही थीं। आमतौर पर छुटि्टयां बिताने के बाद फिल्म स्टार्स का वजन बढ जाता हैं, लेकिन रिया का वजन कम हो गया हैं, जिससे उनकी सुंदरता और बढ़ गई हैं। रिया की खूबसूरती ने गजब ढा दिया। उन्हें देख बॉलीवुड के कई लोग हैरत में पड गए। अब्बास-मस्तान और डेविड धवन जैसे निर्देशकों ने तो रिया को बधाई दे डाली। हो सकता है कि रिया के नए लुक के कारण उन्हें आगामी दिनों में कुछ फिल्मों के ऑफर मिल जाए।