Showing posts with label riya sen website. Show all posts
Showing posts with label riya sen website. Show all posts

Monday, November 16, 2009

रिया सेन ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट

Riya Sen

अपने फैन्स के साथ बातचीत करने का सबसे अच्छा जरिया बनते जा रहे है निजी वेबसाइट्स। हर अभिनेता-अभिनेत्री आजकल इसी की मदद ले रहा है तो भला बंगाली बाला रिया सेन क्यों रहे पीछे। अब उन्होंने भी अपनी निजी वेबसाइट की शुरूआत की हैं जिसके जरिये वो अपने प्रशंसकों से रूबरू होंगी।

मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रिया ने भी अपनी वेबसाइट लांच कर दी। इस अवसर पर उनके चुनिंदा दोस्त और प्रसिद्ध निर्देशक रितुपर्णा घोष उपस्थित थे। इस वेबसाइट का लॉचिंग रितुपर्णा की फिल्म "अबोहोमान" की स्क्रीनिंग के बाद किया गया। इस फिल्म में रिया ने सत्यजीत रे की विद्रोही बहू की भूमिका निभाई हैं। रिया का मानना है कि यह माध्यम अपने प्रशंसकों से संवाद करने के लिए बेहतरीन हैं। युवा वर्ग का ज्यादातर समय कम्प्यूटर के सामने ही गुजरता हैं, इसलिए रिया ने अपनी वेबसाइट लांच की। इस साइट के जरिये रिया के प्रशंसक स्टाइल फंडा, रिया की फोटो गैलेरी और उनकी जिंदगी की खास बातें जान सकेंगे। रिया की "अबोहोमान" और "नौका डूबी" प्रदर्शित होने वाली हैं, जिनसे इस बंगाली बाला का बहुत उम्मीद हैं।