
विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर किरदार में जान फूंक देने वाले कादर खान अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उनकी प्रतिभा यही नहीं थमती। वह 80 से अधिक लोकप्रिय फिल्मों के लिए संवाद लिख कर उस दिशा में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। हरफनमौला कादर खान आज 72 साल के हो गए। अमिताभ की फिल्मों "अमर अकबर एंथोनी", "शराबी", "लावारिश" और "कुली" के संवाद आज भी दर्शकों की जुबां पर है।
"बाप नंबरी बेटा दस नंबरी", "तकदीरवाला", "दुल्हे राजा", "जुदाई", "कुली नं.1" और "राजा बाबू" जैसी फिल्में लोगों को अगर आज भी गुदगुदाती है तो उसका एक बडा कारण कादर खान ही हैं। बॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक मनमोहन देसाई का कहना था, आज तक मैंने जितने संवाद लेखकों के साथ काम किया है, कादर खान उन सबमें सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्हें आम बोलचाल की भाषा आती हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा हैं। आठ साल की उम्र से शुरू हुआ कादर खान का रंगमंच और फिल्मी सफर सात दशक पार करने के बाद भी बदस्तूर जारी हैं।
No comments:
Post a Comment