
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की नई फिल्म "गुजारिश" में ऎश्वर्या राय बच्चन फ्रेच भाषा में संवाद बोलती नजर आयेंगी। दर्शक उनके इन संवादों को स्क्रीन पर हिंदी और अग्रेजी के सब टाइटल के जरिए समझ सकेंगे।
इस फिल्म के लिए ऎश्वर्या इन दिनों फ्रेंच भाषा सीख रही है। संजय लीला भंसाली ने गोवा में ही ऎश्वर्या के लिए फ्रेंच भाषा के टीम का इंतजाम किया है। इसके अलावा फिल्म गुजारिश में ऎश्वर्या का लुक भी कुछ अलग हटकर होगा।
No comments:
Post a Comment