
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम निर्देशक एंथनी डीसूजा की अगली फिल्म "एरियल" में नजर आएंगे। फिल्म "ब्लू" को मिली बॉक्स ऑफिस की कामयाबी से निर्देशक एंथनी डीसूजा काफी उत्साहित हैं।
डीसूजा ने अपनी अगली फिल्म की प्लानिंग भी कर ली हैं। ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें तीन हीरो होंगे। इसमें जॉन अब्राहम का नाम जहां सामने आ रहा हैं, वहीं बतौर एक्ट्रेस जन्नत गर्ल सोनल चौहान को लिए जाने की बात चल रही हैं। "ब्लू" की तरह इसमें भी कई एडवेंचरस सीन होंगे। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में अभी तय किया जाना बाकी हैं।
No comments:
Post a Comment