
दिवाली गुजर गई, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली की उदासी अब तक दूर नही हुई। दरअसल सेलिना की यह पांचवी ऎसी दिवाली है, जब वे अपने परिवार से दूर रहीं। दिवाली के समय वे थाईलैंड में गोविंदा, सुनील शेट्टी और ईशा देओल के साथ फिल्म "चाय गरम" की शूटिंग कर रही थीं।
इस वजह से उनका दुखी होना स्वाभाविक हैं। अपने घर को मिस करने वाली सेलिना का कहना है कि पिछले वर्ष वे दक्षिण अफ्रीका में फिल्म "गोलमाल रिटर्न" को प्रमोट करने में व्यस्त थीं और इस वर्ष शूटिंग में। वे कहती है कि इतने महत्वपूर्ण त्यौहार पर परिवार के साथ नहीं रहने का मुझे दुख हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री मेरा दूसरा परिवार हैं। मैंने अपने साथियों के साथ ही दिवाली मनाई। हां, मॉम, डैड और भाई को मिस किया।
No comments:
Post a Comment