
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शनिवार को अपने दोस्त लंदन के उद्योगपति राज कुंद्रा से सगाई कर ली हैं। राज और शिल्पा की दोस्ती करीब दो साल पहले शुरू हुई थीं। सगाई सेरिमनी राज के जूहु वाले घर में हुई और इसमें दोनों परिवारों के अलावा उनके करीबी लोग शामिल थे। हालांकि "बिग बॉस-3" में हिस्सा ले रहीं उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी इस मौके पर मौजूद नहीं थीं।
शिल्पा 1991 में लिम्का के एक विज्ञापन में नजर आई थीं और उन्होंने 1993 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म "बाजीगर" से की थी। उसके बाद "मैं खिलाडी तू अनाडी", "धडकन", "फिर मिलेंगे", "लाइफ इन ए मेट्रो" और "अपने" समेत कई फिल्मों में काम किया। बाद में शिल्पा ने ब्रिटेन के रियलिटी शो "बिग ब्रदर" में हिस्सा लिया और 2007 में इसकी विजेता बनीं। हालांकि शिल्पा से नस्लवादी बर्ताव के आरोपों के कारण इस शो को लेकर खासा विवाद हुआ था। शिल्पा ने राज के साथ मिलकर पिछले साल आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी भी खरीदी थीं।
राज से सगाई करके शिल्पा भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं जिन्होंने अपने साथी के रूप में उद्योगपति को चुना हैं। इससे पहले टीमा मुनीम, जुही चावला, करिश्मा कपूर ने भी बडे उद्योगपतियों से शादी की हैं।
No comments:
Post a Comment