
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन का कहना है कि वह फिल्मों में अपने किरदार चुनते वक्त बहुत सावधान रहती हैं क्योंकि वह ऎसा कुछ नहीं करना चाहती है जो भद्दा या अश्लील दिखें।
असिन ने कहा, मैं आधारहीन, भद्दे और अश्लील किरदार कभी नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि जिन किरदारों के साथ मैं सहज नहीं रह सकती उन्हें निभाने पर मैं उनके साथ न्याय नहीं कर सकूंगी। उन्होंने कहा, मैं जब किसी फिल्म को चुनती हूं तो पहले पटकथा, किरदार, निर्देशक और निर्माता पर ध्यान देती हूं। इसके बाद यह भी देखती हूं कि मेरे सह-कलाकार कौन होंगे। फिल्म पसंद आए तो भाषा और पैसा कोई महत्व नहीं रखते हैं।
No comments:
Post a Comment