
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एंजेलिना जोली आने वाली फिल्म द टूरिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस चार्लीज थेरान की जगह लेंगी। यह फिल्म फेंरच थ्रिलर एंथनी जिमर की रीमेक है।
इस फिल्म में पहले थेरोन को हॉलीवुड स्टार टॉम कू्रज के साथ लीड रोल करना था, लेकिन क्रूज ने भी किन्ही कारणों से यह फिल्म करने से इनकार कर दिया। अब टूरिस्ट में थेरोन की जगह एंजेलिना और क्रूज की जगह टर्मिनेटर साल्वेशन स्टार सैम वयिंüगटन लेंगे। जोली इस फिल्म में एक फीमेल एजेंट के रोल में दिखेंगी जो अपने ब्वायफ्रेंड रहे एक व्यक्ति की तलाश में रहती है।
No comments:
Post a Comment