
"जन्नत" की कामयाबी के बाद निदेशक कुणाल देशमुख की अगली फिल्म है "तुम मिले"। इस फिल्म में इमरान को खुद हीरोहन सोहा अली खान ने "किस" किया है। वह भी दो-दो बार जी हां, एक गाने में तो सोहा ने इमरान को खुशी-खुशी "किस" कर लिया, मगर निर्देशक कुणाल देशमुख द्वारा एक और किस-सीन की मांग किए जाने पर उन्होंने आपत्ति जता दी।
बहरहाल, सिचुएशन समझने के बाद सोहा ने इमरान का न सिर्फ दोबारा "किस" किया, बल्कि डायरेक्टर के पांइट ऑफ व्यू से फिल्माए गए इस सीन को करके वे खुश भी बहुत हैं। अब इसे इमरान का कमाल माना जाए या एक्टिंग के प्रति सोहा का समर्पण।
No comments:
Post a Comment