
शाहरूख खान और सलमान खान की छोटे पर्दे पर सफल पारी के बाद अब फिल्म उद्योग के तीसरे खान यानी आमिर खान की बारी है।
सूत्रों के अनुसार मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक मशहूर हस्तियों के कार्यक्रम के जरिए छोटे पर्दे पर आगाज कर सकते है। इस कार्यक्रम को यशराज फिल्म्स बना रहा है। आमिर खान के कार्यक्रम से जुडी चर्चाओ पर एक सूत्र का कहना है कि ये बात अक्सर उठती रही है कि आमिर छोटे पर्दे पर आ सकते है। अब यह कहा जा सकता है कि यशराज के इस रियलिटी कार्यक्रम के जरिए वो छोटे पर्दे पर धमाकेदार आगाज करने वाले है।
आमिर इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। इस कर्यक्रम में देश की मशहूर हस्तियों को आम लोगों की तरह रहते दिखाया जागा। तो इंजार कीजिए आमिर के टीवी शो का।
No comments:
Post a Comment