
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने 2009 की सबसे शक्तिशाली सेलेब्रिटी के रूप में ओप्राविनफ्रे को नंबर वन की कुर्सी से उतारकर इस पर अपना कब्जा कर लिया है, लेकिन टॉक शो क्वीन धन कमाने के मामले में अब भी नंबर एक है और उनकी सालाना कमाई 27 करोड 50 लाख डॉलर है।
सर्वाधिक शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की फोब्र्स की सूची में शीर्ष 10 में पांच महिलाओं और पांच पुरूषों को रखा गया है। शीर्ष सेलेब्रिटी के रूप में सबसे पहले जोली का नाम है और उनके बाद विनफ्रे, मैडोना, बियोंस नोल्स और आठवें स्थान पर जेनिफर एनिस्टन का नाम है।
No comments:
Post a Comment