
स्टार फुटबॉलर ब्रांडन फेवोला के साथ संबंधों को लेकर कभी चर्चा में रही मशहूर मॉडल लारा बिन्गल की मानें तो उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ब्रांडन पहले से ही शादीशुदा है।
लारा ने हाल ही में स्थानीय मीडिया को दिए एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 2006 में जब उनका और ब्रांडन का प्रेम परवान चढ रहा था उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि ब्रांडन शादीशुदा है। बहरहाल हम आपको बता दें कि लारा इसके पहले उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उनकी कुछ न्यूड तस्वीरें एक पत्रिका में छप गई थीं।
No comments:
Post a Comment