
बॉलीवुड अदाकारा ईशा देओल ने विल्स फैशन वीक में पांरपरिक लहंगा पहनकर वधु के परिधान के साथ प्रवेश किया। बी श्रेणी के शहरों में लोकप्रिय डिजाइनर राकी एस के लिए मां और बेटी दोनों शो स्टापर थीं। 28 वर्षीय अदाकारा ईशा कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर हैं। ईशा ने मैरून और हरे रंग का लंहगा चुन्नी पहना था। वहीं हेमा मालिनी नारंगी रंग की साडी पहने हुई थीं।
ईशा ने कहा, वे वधु के परिधान में रैंप पर चलकर बेहद खुश हैं और निकट भविष्य में उनका शादी का इरादा नहीं है। ड्रीमगर्ल (हेमा मालिनी) नाम से विख्यात रहीं वरिष्ठ अभिनेत्री के आते ही पहली पंक्ति में बैंठे दर्शकों ने खडे होकर तालियां बजाई।
No comments:
Post a Comment