
मशहूर पाश्र्वगायक सोनू निगम का चेहरा यहां एक कार्यक्रम के दौरान जलने से बाल-बाल बच गया। जोहान्सबर्ग के एम्परर्स पैलेस में मंच पर एक कार्यक्रम पेश कर रहे 36 वर्षीय सोनू दुर्घटनावश उस ओर चले गए जहां किनारे के हिस्से में वह उपकरण रखे थे, जिनसे आग निकलती है।
कार्यक्रम के दौरान इन उपकरणों से आग की लपटें निकलनी थीं और सोनू को उनके बीच प्रस्तुति देनी थीं। कार्यक्रम से पहले सोनू ने लगभग नाराजगी जाहिर करते हुए मंच से ही तकनीशियनों से कहा था आप लोग क्या कर रहे है। क्या आप मेरा चेहरा जलाना चाहते है। मंच पर उनके साथ उनके पुत्र नवीन ने ऑल इज वेल गीत पर कार्यक्रम पेश किया।
No comments:
Post a Comment