
हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन अब फिल्मों में खतरनाक स्टंट नहीं करेगे। 55 साल जैकी चैन अब खुद को स्टंट दृश्यों के लिए बूढा मानने लगे है। जैकी को मार-घाड वाले दृश्यों को भी करने में दिक्कत होने लगी है, क्योकि किक मारते समय अब उन्हें तकलीफ होती है।
अभिनेता ब्रैड पिट आज-कल काफी बोर हो रहे है। उनके पास फिलहाल अपने और एंलेलिना के पांच बच्चों को संभालने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं नहीं है। अपनी बोरियत दूर करने के लिए ब्रैड ने दाढी बढानी शुरू कर दी है। हमेशा खूबसूरत दिखनेवाले ब्रैड आज-कल बडे बालों में नजर आ रहे है।
No comments:
Post a Comment