
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने स्वर्ण मंदिर में कारसेवा करते हुए बर्तन साफ किए। वह अमृतसर के तीन प्रमुख गुरूद्वारों में अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ गए। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, अभिषेक ने स्वर्ण मंदिर में लंगर के बर्तन साफ किए और वह दो अन्य प्रमुख गुरूद्वारों में भी गया।
अमिताभ की मां तेजी बच्चान सिख परिवार से थीं। अपने बच्चों में धार्मिक प्रवृत्ति को देखकर अमिताभ बेहद खुश है। अपने रियलिटी शो बिंगो की शूटिंग के सिलसिले में अमृतसर की यात्रा करने वाले अभिषेक ने टि्वटर पर लिखा है कि वह तीन मार्च की सुबह स्वर्ण मंदिर में गए। वहां घंटों सेवा की और बैठकर कीर्तन सुना।
No comments:
Post a Comment