
हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका लिंडसे लोहान का कहना है कि वे फैशन ब्रांड इमैनुअल अंगैरो के साथ और काम नहीं करेंगी। लोहान इस ब्रांड के लिए फैशन सलाहकार के बतौर काम करती रही हैं। एक वेबसाइट के अनुसार सोमवार को पेरिस फैशन सप्ताह के दौरान अंगैरो के संग्रह के प्रदर्शन के दौरान जब लोहान दिखाई नहीं दीं तभी से उनके इस ब्रांड से अलग होने की अफवाह थी।
लोहान का कहना है कि वे अंगैरो डिजाइनिंग दल के साथ और अधिक काम नहीं करेंगी। वे कहती हैं, मैं उनके लिए और काम नहीं करना चाहती। कानूनी प्रक्रिया चल रही है। वास्तव में मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती।
No comments:
Post a Comment