
अमेरिकन पॉप स्टार जेसिका सिंपसन को इन दिनों दुबले होने का भूत सवार है। पिछले दिनों थाइलैंड गई जेसिका ने जल्द से जल्द वजन घटाने के लिए तले हुए कीडे तक खा लिए। यह बात अलग है कि कीडे खाने के बाद उनके मुंह का स्वाद खराब हो गया।
हाल ही में जेसिका अपने बढे वजन को लेकर काफी चर्चा में थीं। ब्रिटिश अखबार डेली मेल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अतिरिक्त चर्बी को जल्दी घटाने की बात कही थी। अपने शो द प्राइस आफ ब्यूटी के लिए जेसिका ने दुनिया भर में शूटिंग की थी। थाइलैंड में रहने के दौरान उन्होंने एक कीडा मुंह में रखा और उसे थूक दिया। बकौल जेसिका, उसका स्वाद काफी खराब था और उसे मुंह में रखना मुश्किल था। तनाव और थकान से दूर रहने के लिए जेसिका ने थाइलैंड में मसाज और बौद्ध ध्यान का भी सहारा लिया।
No comments:
Post a Comment