
चर्चा है कि जगमोहन मूंदडा की फिल्म अपार्टमेंट में तनुश्री दत्ता और नीतू चंद्रा समलैंगिक का किरदार निभा रही है। यह अलग बात है कि यूनिट के सभी लोग इस बात का खंडन करते हुए फिल्म को थ्रिलर करार दे रहे है। तनुश्री का भी यही कहना है कि उनके अपनी साथी कलाकार नीतू चंद्रा के साथ एक भी अंतरंग दृश्य नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि अगर उन्हें ऎसा किरदार निभाने का अवसर मिले तो क्या वह निभाएंगी। इस पर तनुश्री सिरे से इंकार कर देती है। यह तब है जब वह पहले भी कई बार कह चुकी है कि एक कलाकार को प्रयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए तनुश्री कहती है, माफ कीजिए। मैं बोल्ड सीन करने के लिए पहले भी तैयार रही हूं, लेकिन इस तरह का किरदार निभाने लायक हिम्मत नहीं है। आप कह सकते है कि मैं इतनी बोल्ड नहीं हूं। निजी तौर पर भी मैं समलंैगिकता को पसंद नहीं करती।
No comments:
Post a Comment