
मुम्बई। "फंस गया रे ओबामा" में अभिनय के लिए तारीफ पाने के बाद अब अभिनेत्री नेहा धूपिया को अपनी अगली फिल्म "डीयर फ्रेंड हिटलर" के प्रदर्शन का इंतजार है। यह फिल्म अपने विवादास्पद विषय के चलते सुर्खियों में है।
राकेश रंजना कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मई में क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समाप्त होने के बाद प्रदर्शित होने की सम्भावना है। नेहा धूपिया ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा, ""मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थी और इसमें मैंने खुद अपने सामने चुनौती रखी है।"" फिल्म में धूपिया ने ईवा ब्रॉन की भूमिका निभाई है और रघुवीर यादव एडोल्फ हिटलर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म के बिना गीतों वाले अंतर्राष्ट्रीय संस्करण जर्मन, फ्रेंच और अंग्रेजी भाषा में प्रदर्शित होंगे।
धूपिया कहती हैं, ""मैं ईवा ब्रॉन की भूमिका में हूं जो हमेशा से रहस्यमयी रही है। यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है लेकिन मैं कह सकती हूं कि मैं अपनी आंखों से खुद को अभिव्यक्त करूंगी। मैंने इसके लिए क़डी मेहनत की है।"" वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के पटकथा लेखक और अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे नलिन देव का कहना है कि यह फिल्म हिटलर समर्थक नहीं है बल्कि इसमें महात्मा गांधी के विचार और अहिंसा के जरिए किसी भी ल़डाई को जीतने में कैसे मदद करती है उस पर आधारित है। इस फिल्म के टाइटल के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि यह टाइटल इसलिए दिया गया है कि फिल्म की कहानी गांधी के द्वारा एडोल्फ हिटलर को लिखे गए पत्र के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें उन्होंने पूर्व नाजी शासक को डियर फ्रेंड हिटलर लिखकर सम्बोधित किया है। यह पहली ऎसी भारतीय फिल्म है जो हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, जर्मन और फ्रेंच में बनाई गई है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार को देखते हुए इसके बिना गीतों वाले संस्करण को विदेशों में प्रदर्शित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment