न्यूड सीन में कविता ने अपनी पीठ पर "सेव टाईगर" लिखा है। कविता के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है। उन्होंने बताया कि पांच घंटे में करो़ड और ओम अल्लाह में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूड पोज दिए है। हालांकि कविता विक्रम भट्ट के आने वाले टीवी सीरीज हू डन इट उलझन में काम कर रही है।
Friday, May 6, 2011
जानवरों को बचाने के लिए कविता हो गई न्यूड
मुंबई। टेलिविजन अदाकारा कविता राधेश्याम ने जानवरों को बचाने के लिए न्यूड सीन दिए। उन्होंने यह न्यूड सीन एक अभियान के तहत दिए है। कविता ने कहा कि मैंने न्यूड सीन इसलिए दिए है क्योंकि भारत में कुछ जगहों पर जानवरों के प्रति हो रहे क्रुर व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया है।
न्यूड सीन में कविता ने अपनी पीठ पर "सेव टाईगर" लिखा है। कविता के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है। उन्होंने बताया कि पांच घंटे में करो़ड और ओम अल्लाह में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूड पोज दिए है। हालांकि कविता विक्रम भट्ट के आने वाले टीवी सीरीज हू डन इट उलझन में काम कर रही है।



न्यूड सीन में कविता ने अपनी पीठ पर "सेव टाईगर" लिखा है। कविता के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है। उन्होंने बताया कि पांच घंटे में करो़ड और ओम अल्लाह में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूड पोज दिए है। हालांकि कविता विक्रम भट्ट के आने वाले टीवी सीरीज हू डन इट उलझन में काम कर रही है।
Labels:
kvita radhyashyam
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment