Showing posts with label Anupama ahuja. Show all posts
Showing posts with label Anupama ahuja. Show all posts

Sunday, July 12, 2009

मैं अपने जीवनसाथी से कैसे अलग हो सकती हूं: अनुपमा आहूजा

Anupama Ahuja

नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में फंसे अभिनेता शाइनी आहूजा की पत्नी अनुपमा आहूजा ने एक साक्षात्कार में उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वह अपने पति से अलग हो गई है। फिल्म जगत से जुडे कुछ लोगो का मानना है कि अनुपमा का अपने पति से अलगाव हो गया है, इसलिए वह उनसे जेल में मिलने नही जाती। इस पर अनुपमा ने कहा कि यह बकवास है। भला मैं अपने जीवनसाथी से कैसे अलग हो सकती हूं। मैं कई वर्षा तक उनके साथ रही हूं। मैं उनसे अलग कैसे हो सकती हूं। वह ने केवल मेरे पति है, बल्कि मेरी बच्ची के पिता भी है। हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 15 वषो से जानते है।

अनुपमा ने कहा कि शाइनी और मैंने चकाचौंघ से दूर रहने का फैसला लिया था, ताकि हमारी बच्ची एक सामान्य वातावरण में पल-बढ सके। उन्होंने कहा कि मैं चाहती थी कि शाइनी एक नौकरी पेशा व्यक्ति की तरह रोज घर से बाहर जाएं और शाम को घर वापस आ जाए। मैं नही चाहती थी कि उनकी प्रसिद्ध भी उनके साथ घर वापस आए। गौरतलब है कि शाइनी को अपनी घरेलू नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में 14 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुंबई की एक अदालत ने शाइनी की जमानत याचिका ठुकरा दी, और अब उसे 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहना है। वह फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। लेकिन पत्नी अनुपमा ने पति में अपना भरोसा नही छोडा है। यहां तक कि उन्होंने अपने पति के दोष को भी कबूल नही किया और इस मुश्किल की घडी में उसके साथ पूरी ताकत के साथ खडी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आप शाइनी से मिल पाती है, तो अनुपमा ने कहा कि सप्ताह में एक बार। अनुपमा ने कहा कि मैंने और शाइनी ने अब सब कुछ ईश्वर की इच्छा पर छोड दिया है। हम दोनों जानते है कि अंतिम फैसला ईश्वर के यहां से ही आएगा। हम दोनों को यह भी भरोसा है कि हम दोनों एक दूसरे के और ज्यादा करीब आएंगे। अनुपमा ने कहा कि हम जमानत के लिए दोबारा कोशिश करेंगे। हम कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढेंगे और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा करेंगे।