फिल्म "गजनी" से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली असिन की पिछली फिल्म "लंदन ड्रीम्स" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, बावजूद इसके उन्हें कोई दुख नहीं हैं। उन्हें फिल्म के न चलने का थोडा सा दुख हैं, लेकिन अपने फैसले पर पछतावा नहीं हैं कि उन्होंने इस फिल्म में क्यों काम किया... दरअसल, असिन के दुख पर सलमान खान और अजय देवगन के साथ काम करने की खुशी भारी पड गई।
बॉलीवुड में उनकी शुरूआत ही मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान के साथ हुई थीं, इसके बाद सलमान और अजय के साथ काम करना भी उनके लिए बहुत मायने रखता हैं। असिन ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी कई बडे कलाकारों के साथ काम किया हैं, इसलिए अगर उनकी कोई फिल्म नहीं भी चलती हैं, तो भी वह इस बात से संतोष कर लेती हैं कि उन्हें इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका तो मिला।
Wednesday, November 25, 2009
लंदन ड्रीम्स के नहीं चलने का दुख नहीं: असिन
Saturday, October 10, 2009
वैसे नहीं है सलमान जैसा उन्हें बताया जाता है: असिन
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के बारे में नकारात्मक खबरें गढ़ी जाती है। असिन फिल्म "लंदन ड्रीम्स" में सलमान के साथ नजर आएंगी।
असिन ने कहा कि हम सभी जानते है कि आमिर बहुत अनुशासित है। जब मैंने सलमान के साथ "लंदन ड्रीम्स" साइन कि तो कई तरह की कहानियां सामने आने लगी जिनमें कोई सच्चाई नहीं थीं। उन्होंने कहा कि सलमान के बारे में गलत खबरें गढ़ी जाती है उनका इन खबरों से कोई लेना देना नहीं होता गौरतलब है कि "लंदन ड्रीम्स" में सलमान खान और असिन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Friday, October 9, 2009
ठंड से कांपने लगी आसिन
बॉलीवुड अभिनेत्री आसिन को पेरिस में फिल्म "लंदन ड्रीम्स" की शूटिंग के दौरान सर्दी के कारण काफी परेशानी झेलनी प़डी।
दरअसल पेरिस में फिल्म "लंदन ड्रीम्स" का एक गाना फिल्माया गया, लेकिन वहां इतनी ठंड थी कि आसिन कांपने लगी। जबकि अभिनेता सलमान खान सहित फिल्म की बाकी टीम ने बकायदा स्वेटर पहनकर मौसम का मजा उठाती रही।
फिल्म के निर्देशक विपुल शाह ने बताया कि फिल्म के गाने के लिए आसिन के कप़डे ठंड के अनुरूप नहीं होने के कारण उन्हें ठंड लग गई और काफी परेशान भी होना प़डा।