Showing posts with label hot asin. Show all posts
Showing posts with label hot asin. Show all posts

Friday, March 26, 2010

असिन ने किया दीपिका को रिप्लेस

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने लंदन ड्रीम्स के बाद अभिनेता सलमान खान के साथ एक और फिल्म साइन कर ली है। दिलचस्प बात यद्द है कि असिन ने दीपिका पादुकोण को फिल्म में रिप्लेस किया है।
गजनी के बाद सलमान के साथ लंदन ड्रीम्स से असिन के अभिनय को काफी सराहा गया था। सूत्रों के अनुसार फिल्म लंदन ड्रीम्स के दौरान सलमान और असिन की ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री भी काफी अच्छी रही। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी लेकिन सलमान लगातार असिन के संपर्क में रहे।
गौरतलब है कि सलमान ने असिन को मुंबई में अपार्टमेंट दिलाने में भी मदद की। असिन को ये फिल्म दिलाने में सलमान की बडी भूमिका रही। सलमान असिन की ये फिल्म साउथ की एक फिल्म की रिमेक है।

Tuesday, March 16, 2010

जितना समझौता कर सकते हो उतना ही आगे जा सकते हो: असिन

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन बॉलीवुड के बारे में काफी नकारात्मक राय रखती है। इस बात का खुलासा उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कांक्लेव के दौरान किया। असिन यहां बदलाव, वास्तविकता बनाम आदर्शवाद मुद्दे पर अपने विचार रख रही थीं। उन्होंने कहा, फिल्मी दुनिया में आपके मूल्यों और सत्यनिष्ठा के लिए कोई जगह नहीं होती।
यहां आपको अपने मूल्यों से कहीं न कहीं समझौता करना ही पडता है। यहां सिर्फ हम एक वस्तु है जिन्हें कब दूसरी वस्तु के मिलते ही फेक दिया जाएगा ये कोई नहीं जानता। यहां आप जितना समझौता कर सकते हो उतना ही आगे जा सकते हो। असिन साउथ फिल्मों की सुपरस्टार है, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें ठंडा रिस्पोंस मिल रहा है।

Wednesday, November 25, 2009

लंदन ड्रीम्स के नहीं चलने का दुख नहीं: असिन

Asin

फिल्म "गजनी" से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली असिन की पिछली फिल्म "लंदन ड्रीम्स" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, बावजूद इसके उन्हें कोई दुख नहीं हैं। उन्हें फिल्म के न चलने का थोडा सा दुख हैं, लेकिन अपने फैसले पर पछतावा नहीं हैं कि उन्होंने इस फिल्म में क्यों काम किया... दरअसल, असिन के दुख पर सलमान खान और अजय देवगन के साथ काम करने की खुशी भारी पड गई।
बॉलीवुड में उनकी शुरूआत ही मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान के साथ हुई थीं, इसके बाद सलमान और अजय के साथ काम करना भी उनके लिए बहुत मायने रखता हैं। असिन ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी कई बडे कलाकारों के साथ काम किया हैं, इसलिए अगर उनकी कोई फिल्म नहीं भी चलती हैं, तो भी वह इस बात से संतोष कर लेती हैं कि उन्हें इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका तो मिला।

Sunday, November 8, 2009

असिन ने आशुतोष की फिल्म से इनकार किया

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन कुछ दिन पहले आशुतोष गोवारीकर की चिटगांव विद्रोह पर केन्द्रीय फिल्म "खेले हम जी जान से" करने से इनकार कर दिया था। अब चर्चा है कि इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण को फाइनल कर लिया गया है। फिल्म से जुडे एक सूत्र के अनुसार असिन ने जब डेट्स की समस्या के चलते फिल्म करने से इनकार कर दिया तो आशुतोष ने जेनेलिया डिसूजा, सोनम कपूर सहित दीपिका के बारे में विचार किया।

अंतत दीपिका उन्हें भूमिका के लिहाज से फिट लगी। इसके बाद जब दीपिका से संपर्क किया गया तो उन्होंने हां करने में देर नहीं लगाई, क्योकि वह भी आशुतोष के साथ काम करने को लालायित थी। असिन ने फिल्म छोडने की असल वजह पूछने पर उस सूत्र ने बताया कि असिन को फिल्म में अपनी भूमिका प्रभावी नहीं लग रही थी। हमें लगता है कि हालिया फिल्म "लंदन ड्रीम्स" को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया के बाद असिन फिल्मों को लेकन काफी चूजी हो गई है। वही वजह है कि आमिर खान के साथ हिंदी इंडस्ट्री में "गजनी" से शुरूआत करने वाली असिन अपनी मार्केट को लेकर खासी सतर्कता से काम ले रही है। इस बारे में आशुतोष कहते है, यह सच है कि हमने दीपिका को साइन कर लिया है।

Friday, October 23, 2009

भद्दे व अश्लील किरदार नहीं करूंगी: असिन

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन का कहना है कि वह फिल्मों में अपने किरदार चुनते वक्त बहुत सावधान रहती हैं क्योंकि वह ऎसा कुछ नहीं करना चाहती है जो भद्दा या अश्लील दिखें।
असिन ने कहा, मैं आधारहीन, भद्दे और अश्लील किरदार कभी नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि जिन किरदारों के साथ मैं सहज नहीं रह सकती उन्हें निभाने पर मैं उनके साथ न्याय नहीं कर सकूंगी। उन्होंने कहा, मैं जब किसी फिल्म को चुनती हूं तो पहले पटकथा, किरदार, निर्देशक और निर्माता पर ध्यान देती हूं। इसके बाद यह भी देखती हूं कि मेरे सह-कलाकार कौन होंगे। फिल्म पसंद आए तो भाषा और पैसा कोई महत्व नहीं रखते हैं।

Saturday, October 10, 2009

वैसे नहीं है सलमान जैसा उन्हें बताया जाता है: असिन

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के बारे में नकारात्मक खबरें गढ़ी जाती है। असिन फिल्म "लंदन ड्रीम्स" में सलमान के साथ नजर आएंगी।
असिन ने कहा कि हम सभी जानते है कि आमिर बहुत अनुशासित है। जब मैंने सलमान के साथ "लंदन ड्रीम्स" साइन कि तो कई तरह की कहानियां सामने आने लगी जिनमें कोई सच्चाई नहीं थीं। उन्होंने कहा कि सलमान के बारे में गलत खबरें गढ़ी जाती है उनका इन खबरों से कोई लेना देना नहीं होता गौरतलब है कि "लंदन ड्रीम्स" में सलमान खान और असिन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Friday, October 9, 2009

शाहरूख के साथ काम नही करेंगी असिन

Asin

फिल्म "गजनी" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री असिन कि बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के साथ काम करने की इच्छा थीं। उनकी इस इच्छा को जानते हुए फरहा खान ने उन्हें अपनी नई फिल्म "हैप्पी न्यू ईयर" ऑफर की लेकिन असिन ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। जब असिन फरहा के शो "तेरे मेरे बीच" में आई थीं तभी से फरहा के संपर्क में लगातार बनी हुई थीं वे चाहती थीं कि फरहा कोई ऎसा मौका दे लेकिन जब मिला तो इंकार कर दिया।
कुछ दिनों पहले फरहा ने उन्हें ये रोल ऑफर किया था लेकिन असिन ने डेट्स की समस्या बताते हुए इंकार कर दिया। फरहा ने जो डेट्स मांगी थीं वो असिन अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए पहले ही दे चुकी हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि असिन ने डेट्स नहीं बल्कि सलमान खान की वजह से शाहरूख के साथ काम करने से इंकार कर दिया क्योंकि "लंदन ड्रीम्स" की शूटिंग के दौरान असिन और सलमान अच्छे दोस्त बन गए हैं और ऎसे में दोस्त के दुश्मन के साथ काम करना कुछ हजम नहीं होता।
खबर है कि अब ये रोल प्रियंका चोप़डा या दीपिका पादूकोण को दिया जा सकता है। करीना कपूर भी इस दौ़ड में शामिल हैं।

ठंड से कांपने लगी आसिन

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री आसिन को पेरिस में फिल्म "लंदन ड्रीम्स" की शूटिंग के दौरान सर्दी के कारण काफी परेशानी झेलनी प़डी।
दरअसल पेरिस में फिल्म "लंदन ड्रीम्स" का एक गाना फिल्माया गया, लेकिन वहां इतनी ठंड थी कि आसिन कांपने लगी। जबकि अभिनेता सलमान खान सहित फिल्म की बाकी टीम ने बकायदा स्वेटर पहनकर मौसम का मजा उठाती रही।
फिल्म के निर्देशक विपुल शाह ने बताया कि फिल्म के गाने के लिए आसिन के कप़डे ठंड के अनुरूप नहीं होने के कारण उन्हें ठंड लग गई और काफी परेशान भी होना प़डा।

Saturday, August 1, 2009

आखिर मैंने मुंबई में दोस्त बना ही लिए: असिन

Asin

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन और श्रीदेवी लोखंडवाला की एक ही बिल्डिंग में रहते है। असिन की उनसे अच्छी दोस्ती हो गई है। असिन का कहना है कि आखिरकार मैंने मुंबई मे दोस्त बना ही लिए। मैं जब काम नही करती तब सारा समय श्रीदेवी और उनके बच्चों के बीच ही बिताती हूं। उनकी बेटियां जानवी और खुशी हमेशा मेरे ही घर में रहती है।

श्रीदेवी पहले माले पर रहती है और मैं छटे पर। हम रेस्टोरेंट में खाना खाने और साथ-साथ फिल्म देखने भी जाते है। हमने पिछली बार "हैरी पॉटर" साथ देखी थी। वे मेरी बहुत देखभाल करती है। मुझे किसी चीज की जरूरत हो तो बस एक बार कहने की जरूरत है। श्रीदेवी बहुत अच्छी दोस्त और पडोसी है। वैसे असिन को बिल्डिंग के सारे ही बच्चों से प्यार है। श्रीदेवी के अलावा असिन का घर किसी और ने नही देखा। वे कहती है कि मुझे पार्टी करना पसंद नही। तब्बू तीसरे माले पर रहती है, लेकिन मैं अब तक उनसे नही मिली।

Sunday, July 12, 2009

चमगादड का मांस पसंद है आसिन को

Asinफिल्म "गजनी" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री आसिन मांसाहारी है। असिन को मांस खाना बहुत पसंद है, और वो भी चमगादड का। असिन ने दो साल की उम्र से ही मांस खाना शुरू कर दिया था और दो साल की उम्र में उन्होंने चमगादड का मांस खाया था। इसके साथ ही आसिन मुर्गा और मटन भी खाती है। आसिन हाल ही में एक फिल्म पत्रिका को कहा था कि उनमें मांस खाने की प्रवृति अपने माता-पिता से आई है।

Friday, July 3, 2009

सेट पर पिता को साथ मत लाया करो

"गजिनी" से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री असिन यंग है और ऎसे में उनके को-स्टार चाहेंगे कि उनसे सेट पर कुछ गपशप की जाए, पर ऎसा संभव नही है। कारण, उनके पिता सेट पर हमेशा उनके साथ रहते है। सूत्रों के अनुसार कुछ को-स्टार्स तो असिन से रिक्वेस्ट कर चुके है कि वे अपने पिता को साथ न लाया करें। दरअसल, पिता के साथ होने पर वे असिन से खुलकर बात नही कर सकते, हंसी-मजाक भी नही कर सकते। शायद, असिन ने को-स्टार्स की बात मान ली है और सुना है, कि इन दिनों वे अकेली सेट पर आ रही है। असिन की बॉलीवुड में आने वाली फिल्म "लंदन ड्रीम्स" है, और कमल हासन के साथ वे फिल्म "19 स्टेप्स" कर रही है।