छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे तक अपने अभिनय के बूते बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाने वाले पंकज कपूर उर्फ करमचंद का कहना है कि शाहिद कपूर की शादी उसकी मर्जी पर ही निर्भर है, वह जब चाहे किसी से भी शादी कर सकता है, मैं पिता होने का फर्ज बखूबी निभांऊगा। अभिनेता के बाद निर्देशक बन रहे पंकज कपूर अपनी फिल्म मौसम की शूटिंग का लोकेशन देखन के लिए शनिवार को जोधपुर आए थे। लोकल फिल्म को ऑर्डिनेटर ज्ञानेंद सिंह राठौड के साथ जैसलमेर, ओसियां और जोधपुर में शूटिंग की लोकेशन देखने के बाद सोमवार दोपहर को मंूबई के लिए रवाना हो गए।
Showing posts with label bollywood actor. Show all posts
Showing posts with label bollywood actor. Show all posts
Tuesday, October 5, 2010
जब चाहे किसी से भी शादी कर सकता है शाहिद
Subscribe to:
Posts (Atom)