Showing posts with label cute Juhi chawala. Show all posts
Showing posts with label cute Juhi chawala. Show all posts

Saturday, September 4, 2010

फिल्मो को बाय-बाय नहीं कहा है जूही ने

Juhi Chawala

अभिनेत्री जूही चावला फिल्मोद्योग से विदाई नहीं ले रही हैं और वह जल्दी ही निर्देशक ओनिर की फिल्म "आई एम" में नजर आएंगी। जूही ने हाल ही में 3डी एनीमेशन फिल्म "रामायण-द इपिक" में सीता के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ""मेरी फिल्मों के बीच अंतराल हो सकता है लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैं "आई एम" फिल्म कर रही हूं। इसमें चार लघु कहानियां हैं और उनमें से एक कहानी "मेधा" है। मनीषा और मैं मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह ओनिर की फिल्म है।"" "माई ब्रदर.. निखिल" (2005) और "बस एक पल" (2006) के बाद यह जूही की ओनिर के साथ तीसरी फिल्म है।
जूही ने "रामायण-द इपिक" के गुरूवार को पहले प्रदर्शन के अवसर पर यह बात कही। अपने अनुभव के विषय में बात करते हुए जूही ने कहा कि यह उनकी पहली एनीमेशन फिल्म थी और उन्हें सीता के किरदार के लिए आवाज देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, ""मैं यह नहीं कहूंगी कि यह मुश्किल था। मेरे पास मदद के लिए कोई दृश्य नहीं थे इसलिए मुझे दृश्यों की कल्पना करनी प़डी। जो दृश्य मुझे सच में कठिन लगे उनमें सीता का रावण की कैद में रहना और राम का इंतजार करते हुए उनके दुखी रहने के दृश्य थे।""

Friday, November 13, 2009

42 की हुई जूही चावला

Juhi

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला शुक्रवार 13 नवंबर को 42 साल की हो गई हैं। जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना, पंजाब में पंजाबी पिता डॉ. एस चावला एवं गुजराती मां मोना के यहां हुआ था। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम संजीव हैं।

कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से पूरी करने के बाद उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता। इसके बाद उन्होने फिल्मों को ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। जूही ने अपने चुलबुले अभिनय से जल्दी ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
फिल्म "कयामत से कयामत" में उन्हें पहला मेजर ब्रेक मिला। फिल्म हिट हुई और जूही के पास फिल्मों की कमी नहीं रहीं। इसके बाद उनकी हिट फिल्में "स्वर्ग, आईना, बोल राधा बोल, हम है राही प्यार के, दरार, डर" आदि रहीं। फिल्म "हम है राही प्यार के" लिए सन् 1993 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।