Saturday, September 4, 2010

फिल्मो को बाय-बाय नहीं कहा है जूही ने

Juhi Chawala

अभिनेत्री जूही चावला फिल्मोद्योग से विदाई नहीं ले रही हैं और वह जल्दी ही निर्देशक ओनिर की फिल्म "आई एम" में नजर आएंगी। जूही ने हाल ही में 3डी एनीमेशन फिल्म "रामायण-द इपिक" में सीता के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ""मेरी फिल्मों के बीच अंतराल हो सकता है लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैं "आई एम" फिल्म कर रही हूं। इसमें चार लघु कहानियां हैं और उनमें से एक कहानी "मेधा" है। मनीषा और मैं मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह ओनिर की फिल्म है।"" "माई ब्रदर.. निखिल" (2005) और "बस एक पल" (2006) के बाद यह जूही की ओनिर के साथ तीसरी फिल्म है।
जूही ने "रामायण-द इपिक" के गुरूवार को पहले प्रदर्शन के अवसर पर यह बात कही। अपने अनुभव के विषय में बात करते हुए जूही ने कहा कि यह उनकी पहली एनीमेशन फिल्म थी और उन्हें सीता के किरदार के लिए आवाज देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, ""मैं यह नहीं कहूंगी कि यह मुश्किल था। मेरे पास मदद के लिए कोई दृश्य नहीं थे इसलिए मुझे दृश्यों की कल्पना करनी प़डी। जो दृश्य मुझे सच में कठिन लगे उनमें सीता का रावण की कैद में रहना और राम का इंतजार करते हुए उनके दुखी रहने के दृश्य थे।""

No comments:

Post a Comment