बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खास मित्र व भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसाद कीथ वाज ने पिछले दिनो हाउस ऑफ कॉमन्स में उनकी शादी का रिसैप्शन आयोजित किया।
रिसैप्शन में ब्रिटीश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने उनके लिए खास तोहफा भेजा। शिल्पा ने अपने ब्लॉग में खिला है कि जब कीथ ने हाउस ऑफ कॉमन्स में रिसैप्सल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा तो उन्हें विश्वास ही नही हुआ। लेकिन वाज ने सच कर दिखाया। लंदन के शून्य से सात डिग्री नीचे जा चुके तापमान में वह डिजाइनजर मनीष मल्होत्रा की गई साडी पहन कर लगभग ठिठुरते हुए, अपने इस दूसरे और संभवत: आखिरी रिसैप्शन में पंहुची। इस अवसर पर ब्राउन ने खासतौर पर उनके लिए हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह उपहार के तौर पर भेजा।
Showing posts with label gordon brown gift. Show all posts
Showing posts with label gordon brown gift. Show all posts
Tuesday, January 12, 2010
ब्राउन का शिल्पा को तोहफा
Subscribe to:
Posts (Atom)