बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा है कि वह केवल अच्छे विषयों पर आधारित फिल्मों में ही काम करना चाहती है। हालिया बहुचर्चित फिल्म रण में अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख के साथ के गुल पनाग ने भी इस में अभिनय किया है पनाग ने कहा कि फिल्मों में अभिनय को लेकर मेरी अपनी समझ है। मै अधिक फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं। मै वैसी फिल्मों में काम करती हूं जिसका विषय मुझे आकर्षित करता है।
पनाग ने कहा कि कुछ लोग तीन वर्षो में 20 फिल्मों में काम कर लेते है लेकिन दर्शक उन्हें कुछ ही फिल्मों के लिए याद करते है। मुझे खुद पर विश्वास है। पनाग ने कहा कि मै चाहती हूं के लोग मुझे मेरे अभिनय के लिए याद करें। मुझे विश्वास है कि मै इसमें सफल रहूंगी। मै मिस इंडिया या सुंदरी के रूप में लोगो के दिलों में बसना नहीं चाहती हूं।
Showing posts with label hot Gul Panag. Show all posts
Showing posts with label hot Gul Panag. Show all posts
Friday, January 29, 2010
अच्छी फिल्में ही करूंगी: गुल पनाग
Subscribe to:
Posts (Atom)