बॉलीवुड संगीतकार ए.आर.रहमान ने शनिवार रात एक संगीत कार्यक्रम में अपनी जादुई आवाज और संगीत से हजारों लोगों का मनोरंजन किया। सिडनी में शनिवार रात रहमान की धुनों में खोने के लिए लगभग 40 हजार लोग इकटा हुए।
कार्यक्रम में लगभग 40 संगीतकरों ने हिस्सा लिया। इन सभी ने रहमान के साथ संगीत के जादू से दर्शको को लगभग ढाई घंटे तक बांधे रखा। सर्दभरी रात में जब रहमान ने ख्याजा मेरे ख्याजा... गाया तो लोग उनकी जादुई आवाज में खो गए। कार्यक्रम का आयोजन सिडनी के उपनगरीय इलाके पारामाटा में किया गया था। यहां बडी संख्या में भारतीय और अन्य दक्षिणी एशियाई मुल्कों के नागरिक रहते है।
Showing posts with label music concert in australia. Show all posts
Showing posts with label music concert in australia. Show all posts
Tuesday, January 19, 2010
ऑस्टेलिया में रहमान के संगीत धूम
Subscribe to:
Posts (Atom)