Showing posts with label pakistan visit. Show all posts
Showing posts with label pakistan visit. Show all posts

Saturday, January 16, 2010

आमिर पाकिस्तान जाएंगे

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जल्द ही पाकिस्तान जाना चाहते है। फिलहाल उन्होने अपनी फिल्म वीकली लाइफ पर काम करना शुरू कर दिया है। आजकल थ्री इडियट्स की जबरजस्त कामयाबी का मजा उठा रहे आमिर ने कहा है कि पिछली बार जब वे पाकिस्तान गए थे, तो उन्हें बडी खुशी मिली थी।

आमिर के कुछ रिश्तेदार भी लाहौर और कराची में रहते है। पाकिस्तान जाने की उनकी ख्याहिश कि एक वजह यह भी है। आमिर ने पाकिस्तान फिल्म एंड अेलीविजन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को फोन पर कहा कि, भारत-पाकिस्तान की भाषा व संस्कृति में काफी समानता है। दोनों देशों को मिल- जुलकर काम करना और फिल्मे बनाना चाहिए। मुझे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करके बेहद खुशी होगी।