Showing posts with label priyanka chopra in don-2. Show all posts
Showing posts with label priyanka chopra in don-2. Show all posts

Wednesday, January 27, 2010

डॉन के सीक्वल में भी रहेंगी प्रियंका

बॉलीवुड में फरहान अख्तर की वर्ष 2006 में आयी फिल्म डॉन.. द चेन बिगिन्स अगेन में रोमा का किरदार अदा कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के फिल्म के सीक्वल में भी शामिल होने की तैयारी है। फैशन में अपने अभिनय के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनी गई प्रियंका ने सीक्वल का हिस्सा बनने की पृष्टि कर दी है।
प्रियंका ने अमेरिका से प्रेस ट्रस्ट से कहा , हां मै डॉन-2 कर रही हूं। जब मैने पहली फिल्म की थी, तभी से मुझे सी`ल का भी हिस्सा बनने बनने की उम्मीद थी। डॉन -2 का हिस्सा बनकर खुशी होगी क्योंकि यह एक एक्शन थ्रिलर है। प्रियंका सिद्धार्थ आनंद की फिल्म अनजाना अनजानी के लिए रणबीर कपूर के साथ अमेरिका में शूटिंग कर रही है।