बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ उस समय घबरा गई जब उनका पसंदीदा लाल गाउन पीछे से फट गया।
हुआ यूं की कैटरीना रविवार को एक पुरस्कार समारोह में पुरस्कार लेने के लिए अपना नाम बुलाये जाने के लिए स्टेज के पीछे ख़डी थी। इसी बीच उनके एक फ्रेंड ने उनके गाउन पर पैर रख दिया, जिससे वह पीछे से फट गया। कैटरीना काफी घबरा गई क्योंकि पुरस्कार के लिए उनका नाम बुलाया ही जाने वाला था। कैटरीना ने सहज होते हुए अपने डिजाइनर अनिता श्रोफ को मदद के लिए बुलाया।
अनीता ने कैटरीना को शांत रहने को कहा और उनका गाउन पांच मिनट में सिल दिया। गाउन इस बारीकी से सिला कि कैटरीना खुद उसे पक़ड नहीं पाई। वे खुशकिस्मत रहीं की नाम बुलाए जाने तक उनका गाउन सिल कर तैयार हो गया था। इस तरह वो अपना पुरस्कार लेने पहुंचीं।
No comments:
Post a Comment