फिल्म निर्देशक करन जौहर की फिल्म "वेक अप सिड" रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। मराठी मानुस की बात करने वाली एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने फिल्म का मुंबई में विरोध करना शुरू कर दिया है।
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने दादर इलाके में मौजूद नक्षत्र सिनेमा हॉल में इस फिल्म का शो रोक दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में मुंबई को बॉम्बे कहा गया है, जिसपर एमएनएस को ऎतराज है। इस मामले में करन जौहर ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर माफी मांग ली है। करन ने कहा उन्हें इस तरह की पब्लिसिटी की कोई जरूरत नही है। वह 3-4 दिनों में बॉम्बे शब्द को फिल्म से हटा लेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऎसे में एमएनएस मराठी मानुस से जुडे किसी भी मुद्दे को हवा देने में पीछे नहीं रहना चाहती है।
No comments:
Post a Comment