फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता और निर्देशक शशि कपूर को 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले 11वें मुंबई फिल्म महोत्सव (एमएफएफ)में "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से नवाजा जाएगा।
मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई)द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पांच सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल होगा। इनमें प्रसिद्ध हॉलीवुड स्क्रिप्टराइटर, निर्देशक पाल श्रेडर और ईरानी फिल्मकार जफर पनाही भी है। महोत्सव के उद्धाटन समारोह में शशि कपूर को "इंडियन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से विभूष्त किया जाएगा। वहीं समापन समारोह में यूनानी फिल्मकार थियोडोरस एंजलपोलस को "इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से नवाजा जाएगा।
एमएएमआई के अघ्यक्ष और प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल ने एक साक्षात्कार में कहा कि 11वें एमएफएफ में समकालीन भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ भाग को प्रदर्शित किया जाएगा, वहीं सिनेमा के अतीत पर भी नजर डाली जाएगी। एमएएमआई की स्थापना 1997 में दिवंगत फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने की थी। इसमें भारतीय फिल्म उद्योग के जाने माने चेहरे शामिल है।
No comments:
Post a Comment