Thursday, August 27, 2009

लव खिचडी: प्यार और वासना का मसाला

Love Khichadi निर्माता: कृष्ण कुमार पिट्टी
निर्देशक: श्रीनिवास भाश्याम
कलाकार: रणदीप हुड्डा, रिया सेन, दिव्या दत्ता, सोनाली कुलकर्णी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, कल्पना पंडित, जेसी रंघावा, सदा सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा।
फिल्म "लव खिचडी" छोटे शहर का रहने वाले वीर प्रताप सिंह (रणदीप हुड्डा)ने पूसा केटरिंग कॉलेज से पढाई खत्म कर ली है, और अब वह मुंबई की एक फाइव स्टार होटल में शेफ है। खुद का एक रेस्तरां हो, यह वीर का सपना है। हैडसम वीर हर आने-जाने वाली स्त्री को फ्लर्ट करता है। चाहे उसके घर में काम करने वाली नौकरानी शांता बाई ही क्यों न हो। हर स्त्री पर उसकी नजर है। चूंकि वीर शेफ है, इसलिए उसने हर लडकी को खाने के नाम दे दिए है।

सोनाली कुलकर्णी(भरेली मिर्ची): वैसे तो ये बाई है, और वीर के घर में काम करती है, लेकिन वीर का मानना है कि बाई बॉलीवुड की किसी हीरोइन से कम नही है। जरूरत है सिर्फ अच्छे कपडे पहनने की।
सदा(घर की दाल): वीर इन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानता है।
दिव्या दत्ता(तंदूरी मसाला): दिव्या उसके पडोस में रहती है, और वीर के मकान मालिक की पत्नी है। वह रेसिपी सीखने के लिए वीर की मदद लेती है, और वीर को उसकी यह बात बेहद पसंद है।
जेसी रंघाना(ग्रीन सलाद): जेसी सुपर मॉडल है, और अक्सर वीर के हाथों बना सलाद खाने उसके होटल में आती है। वीर ने जबसे उसका बीयर का विज्ञापन देखा है उसका दीवाना बन गया है। एक दिक्कत है। वीर से उसकी ऊँचाई ज्यादा है। एक भारतीय पुरूष यह बर्दाश्त नही कर पाता है।
रिया सेन(बेबी कॉर्न): रिया पडोस में ही रहती है, और अभी भी स्कूल में है। वीर पर रिया मरती है, लेकिन वीर उससे डरता है, क्योंकि उसे बिल्डिंग से बाहर निकाले जाने का खतरा है।
रितुपर्णा सेनगुप्ता(मिष्टी दोही): वीर के होटल में रितु की बुक शॉप है। खूबसूरत होने के साथ-साथ वह बुद्धिमान भी है। वीर उसका दीवाना है।
कल्पना पंडित(सीजलर): पॉवरफुल बिजनेस वूमैन, जो वीर को जरूरत पडने पर उपयोग में लेती है, जैसे वीर दूसरी लडकियों को लेती है। इन सबसे मिलकर तैयार होती है, "लव खिचडी" जिसमें प्यार और वासना के मसाले है।

No comments:

Post a Comment