निर्देशक : श्याम बेनेगल
संगीतकार: शांतनु मोइत्रा
कलाकार : बोमन ईरानी, समीर दत्तानी, मिनिषा लांबा, ईला अरूण, सोनाली कुलकर्णी, रजत कपूर, रवि किशन, यशपाल शर्मा।
फिल्मों के लिए अपनी पहचान बना चुके श्याम बेनेगल की इस फिल्म में भी उन दर्शकों के लिए बहुत कुछ है, जो मनोरंजन के साथ कुछ नया और अलग देखना चाहते हैं। वेल डन अब्बा, वेलकम टू सजनपुर से आगे की कडी लगती है। लेकिन इस फिल्म का विषय बेनेगल की अन्य फिल्मों की तरह सामाजिक तंत्र को बेनकाब करता हुआ। फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के एक गांव की है। आंध्रप्रदेश श्याम बेलेगल का अपना राज्य है। वहां की भाषा और द्श्य सदैव से बेनेगल की फिल्मों में पूरी जीवंतता के साथ उतरते रहे हैं।
फिल्म की कहानी : -छुट्टी के बाद ड्राइवर अरमान अली (बोमन ईरानी)अपने गांव से मुंबई लौटता है तो उसका मालिक उसे किसी भी सूरत में नौकरी पर वापस रखने को राजी नहीं होता। दरअसल , अरमान अपने मालिक से एक महीने की छुट्टी लेकर गया था और वापस आया तीन महीने में। बस यही वजह है कि इसस बार मालिक अरमान का कोई बहाना सुनने को तैयार नही होता। लेकिन अचानक मालिक को जरूरी काम से पुणे जाना पडता है तो वह अरमान को एक बार फिर कार चलाने का मौका देता है। इसी सफर में अरमान उसे अपनी आपबीती सुनाता है। इस आपबीती में अरमान का जुडवां निठल्ला भाई रहमत अली (बोमन ईरानी) और उसकी बेगम सलमा (ईला अरूण) से लेकर साउथ में अरमान का ऎसा गांव है, जहां इंसानी जिंदगी से पानी ज्यादा मंहगा है। गांव में अपने चाचा चाची के साथ रह रही अरमान की बेटी मुस्कान (मिनिषा लांबा) बारहवीं क्लास में पढती है और अपने अधिकारों की लडाई लडने का दम रखती है। अरमान अपनी पुश्तैनी जमीन को खेती के लायक बनाने के मकसद से पानी की बावडी बनाने के लिए सरकारी अनुदान लेता है। पर इस चक्कर में वह ऎसे चक्रव्यूह में फंसता है, जहां सिर्फ अफसरशाही, भष्टाचार और सरकार तक शामिल है।
क्या देंखे :- अरमान अली के रूप में बोमन ईरानी की अभिनय बेहतरीन है लेकिन अरमान के जुडवा भाई के रूप में उन्होने थोडी ओवर एक्टिंग की है। मिनिषा लांबा का यह अब तक सबसे अच्छा अभिनय कहा जा सकता है। रवि किशन,रजत कपूर, इला अरूण, समीर दत्ता, राजेन्द्र गुप्ता ने भी अपना काम अच्छे से किया है। अगर आप श्याम बेनेगल की फिल्मों के शौकीन है तो फिल्म आपके लिए है और भष्ट सरकारी तंत्र का पर्दाफाश फिल्म की खासित है।
No comments:
Post a Comment