Tuesday, March 23, 2010

गुस्से में शाहरूख

Shahrukh Khan

सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर एक ऎसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसके जरिए फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से कम्युनिकेट कर सकते है, लेकिन कई बार फैंस ऎसी साइट्स का गलत फायदा उठाने लगते है और बेतुके सवाल पूछ कर उन्हें परेशान करने लगते है। ऎसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के साथ।
शाहरूख को फैंस ने टि्वटर के जरिए ये कहा कि वो इस्लाम को मानते है तो इतनी शराब और सिगरेट क्यों पीते है। इतना ही नहीं शाहरूख से उनके धर्म को लेकर भी फैंस बेतुके सवाल पूछ रहे है, जिससे शाहरूख का पारा चढ गया है। शाहरूख ने कहा, मैं क्या पीता हूं क्या खाता हूं इससे मेरे धर्म का क्या संबंध है, ये तो मेरी निजी रूचि है मैं अपनी मर्जी से जीने का हकदार हूं। कोई मुझे ये न बताए कि मुझे अपने धर्म का सम्मान कैसे करना चाहिए। ऎसा ही एक वाक्या करण जौहर के साथ घट चुका है जिनसे टि्वटर के जरिए ये पूछा गया था कि वो गे है या नहीं।

No comments:

Post a Comment