रेखा और पूर्व विश्व सुंदरी ऎश्वर्या राय बच्चन के उमराव जान की भूमिका निभाने के बाद अब "मिस इंडिया वल्र्ड" मनस्वी ममगई का भी कहना है कि यह भूमिका उनका "ड्रीम रोल" है। मनस्वी ने फोन से कहा, ""उमराव जान की भूमिका निभाना मेरा सपना है।
बालीवुड में जाने का मेरा विचार है लेकिन इस समय मैं चीन में होने जा रहे मिस वल्र्ड 2010 की तैयारी पर ध्यान दे रही हूं। वह मेरी पहली प्राथमिकता है।"" मनस्वी को वर्ष के आरंभ में पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2010 चुना गया था। यह पूछे जाने पर कि मिस इंडिया वल्र्ड बनने पर निर्देशकों और निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया, मनस्वी ने कहा, ""हां, कुछ निर्देशकों और निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था। पंरतु इस समय मैं मिस वल्र्ड प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।"" मनस्वी (22 वर्ष) फैशन जगत के लिए नई नहीं हैं। वह विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू) का नियमित हिस्सा हैं और कई टीवी विज्ञापनों में भी वह नजर आती रहती हैं। उनको वर्ष 2008 में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल चुना गया था। इस समय मनस्वी विश्व वल्र्ड प्रतियोगिता के लिए अपने परिधान की तैयारी पर क़डी मेहनत कर रही हैं। मनस्वी को उम्मीद है कि नृत्य, मॉडलिंग और मंच पर प्रस्तुति का उनका अनुभव अन्य प्रतियोगियों से आगे रहने में उनकी मदद करेगा। प्रियंका चोप़डा के वर्ष 2000 में विश्व सुंदरी बनने के बाद से अब तक कोई भी भारतीय युवती इस खिताब को जीतने में सफल नहीं हो पाई। इसलिए चीन में होने जा रही प्रतियोगिता में ममगई से उम्मीदें बढ़ गई हैं। ममगई ने कहा कि जब वह काफी छोटी थीं तो उन्होंने टेलीविजन पर ऎश्वर्या राय को विश्व सुंदरी का खिताब जीतते देखा। उसी समय उन्होंने विश्व सुंदरी बनने को अपना लक्ष्य बना लिया। उनका बचपन से ही विश्व सुंदरी बनने का सपना था।
Thursday, August 26, 2010
उमराव जान की भूमिका है मनस्वी का सपना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment