आमिर खान अपनी बहुचर्चित फिल्म पीपली लाइव में प्रमुख किरदार निभाना चाहते थे लेकिन ऑडिशन में दमदार प्रदर्शन से ओमकार दास माणिकपुरी सुपरस्टार से यह रोल झटक ले गए। निर्देशक अनुषा रिजवी ने इस नए कलाकार का छोटे से रोल के लिए ऑडीशन लिया था लेकिन अंतत: आमिर की जगह ओमकार ने फिल्म को लीड किया।
ओमकार ने बताया, "आमिरजी और अनुषाजी ने मेरा ऑडिशन देखा और मुझे बताया, ओमकारजी मैं नत्था का किरदार निभाना चाहता था लेकिन मैं आपकी परफोरमेंस देख कर बहुत प्रभावित हुआ। केवल आप ही नत्था का किरदार निभा सकते हैं। यह मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा खुशी का दिन था।"
छत्तीसगढ़ के ब्रिंदानगर गांव के निवासी 40 वर्षीय ओमकार को पहली बार नुक्क़ड नाटक में अभिनय करते नाटककार हबीब तनवीर ने देखा था। तनवीर ओमकार व उनके गांव के दो लोगों को भोपाल स्थित अपने "नया थियेटर" में ले आए। पांचवी कक्षा तक पढ़े ओमकार ने बताया, जब मैं 17 साल का था मैंने गांव की अपनी मंडली में लोकगीत गाने शुरू किए। मैंने शिक्षा के बारे में आयोजित नुक्क़ड नाटकों में भाग लेना भी शुरू कर दिया। हम गांव-गांव जाते और नुक्क़ड नाटक खेलते। 200 गांवों में नुक्क़ड नाटक खेलने पर हमने एक समारोह आयोजित किया। समारोह में हबीबजी मुख्य अतिथि के तौर पर आए। तब उन्होंने मुझे अभिनय करते देखा और मुझे अपने ग्रुप में काम करने का प्रस्ताव दिया।
ओमकार के तीन बच्चे व परिवार अभी भी गांव में ही हैं और टीवी देखते रहते हैं। जब भी वे इस फिल्म के प्रोमोस में मुझे देखते हैं मुझसे फोन पर बात करते हैं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं फिल्म के बारे में काफी उत्सुक हूं। अपने परिवार में पहला अभिनेता हूं इसलिए मुझे इतनी ब़डी फिल्म में देखकर वे बहुत खुश हैं।
आमिर द्वारा निर्देशित फिल्म गांवों व शहर के बीच चौ़डी होती खाई तथा किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दों को दर्शाती है। ओमकार का राजनीति से दूर दूर तक कोई लेना-दोना नहीं है लेकिन किसानों के आत्महत्या करने के मुद्दे पर उनकी सोच स्पष्ट है। एक श्रमिक के पुत्र ओमवार सवाल करते हैं कि अगर किसान खेती करना बंद कर देंगे तो शहरी लोगों का क्या होगा। वे क्या खाएंगे। गांवों की बुरी हालत है। वे लोग गरीब हैं और महंगाई ने हालात और खराब कर दिए हैं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं कि अगर प्रस्ताव आते हैं तो वे फिल्मो में काम करना जारी रखेंगे।
Friday, August 13, 2010
आमिर करना चाहते थे नत्था का रोल
Labels:
aamir khan,
peepli live
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment