हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने मेक्सिको की ख़ाडी में हुए तेल से जबरदस्त रिसाव पर अपने विचार जाहिर करते हुए दोषियों को मौत की सजा देने की वकालत की है।
पिट ने कहा कि इस तेल रिसाव के कारण अमेरिका को अब तक का सबसे ब़डा पर्यावरण संबंधी नुकसान हुआ है। इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले दोषियों को निश्चित तौर पर मौत की सजा मिलनी चाहिए। ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी के तेल के कुएं में हुए रिसाव पर एक वृत्तचित्र तैयार किया गया है, जिसे "इफ गॉड इज विलिंग एंड डा क्रीक डोंट राइज" नाम दिया गया है। यह रिसाव लगभग चार महीने तक चला और इस दौरान करो़डों गैलन तैल समुद्र में बह गया। वेबसाइट "कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम" ने पिट के हवाले से लिखा है, ""मैं कभी भी मौत की सजा के पक्ष में नहीं था लेकिन इस घटना के बाद अब मैं फिर से इसकी ओर देखना लगा हूं।""
Thursday, August 26, 2010
तेल रिसाव के लिए जिम्मेदार लोगों को मिले मौत की सजा : पिट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment