Thursday, November 3, 2011

30 की हुई मल्लिका शेरावत उर्फ "जलेबीबाई"

हिंदी सिनेमा जगत में अपनी बोल्ड और उत्तेजक अदाओं के लिए मशहूर हुईं अदाकारा मल्लिका शेरावत ने 24 अक्टूबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। बोल्ड और हॉट मल्लिका का जन्म 24 अक्टूबर 1981 को हरियाणा के करनाल में हुआ था। मल्लिका ने अपनी पढाई दिल्ली के मिरांडा हाऊस (दिल्ली विश्वविद्यालय) से की। मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। मल्लिका शेरावत भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध हीरोइन और एक बिन्दास मॉडल है। रोहतक में प्रारम्भिक पढाई करने के बाद उसने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। मल्लिका शेरावत आम तौर पर अपनी सेक्स को लेकर की गई बयानबाजी के लिए फेमस रहती है। वह भारत की पहली अभिनेत्री है जिसने जैकी चैन के साथ 2005 में आई फिल्म "मिथ" काम किया है। उसने फिल्मों में अपना नाम रीमा की जगह मल्लिका रखा, ऎसा उसने रीमा नाम की अन्य अभिनेत्रियों से नाम की समानता के कारण होने वाले कनफ्यूजन को दूर करने के लिए किया। मल्लिका का अर्थ रानी होता है और वह चाहती भी है कि लोग उसे इस नाम से पुकारे। शेरावत उनकी माँ का सरनेम है। फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत एयर होस्टेस रिलेशनशिप के पद पर कार्य करती थी। उन्होंने इस पद पर कार्य करते हुए पायलट करणसिंह गिल से विवाह किया था, जिनसे उन्होंने बाद में तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस की नौकरी को छोडा और मॉडलिंग और विज्ञापन फिल्मों में अपने भाग्य को आजमाना शुरू किया। फिल्मों में आने से पहले मल्लिका अपनी मॉडलिंग के जरिए बॉलीवुड में पहचान बना चुकी थीं। रैम्प पर वे सैक्सी मॉडल और विज्ञापन फिल्मों में कामुक अदाकारा के रूप में जानी जाती थीं। कामुक अदाकारा के रूप में सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका ने साल 2002 में फिल्म "जीना सिर्फ मेरे लिए" से फिल्मी दुनिया में आगाज किया।
फिल्म में मस्त मल्लिका ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। सन् 2003 में आई छोटे से बजट की फिल्म "ख्वाहिश" से मल्लिका शेरावत ने न सिर्फ बॉलीवुड का ध्यान अपनी खींचने में सफलता प्राप्त की बल्कि दर्शकों में उनकी ऎसी छवि बनी जिसने उन्हें रातों रात स्टार का दर्जा दिला दिया। साल 2002 में सिनेमा में कदम रखने वाली इस हसीना ने अपनी दूसरी ही फिल्म "ख्वाहिश" में 17 चुंबनों की बरसात कर खूब चर्चा बटोरी और मल्लिका बन गई हॉट और सेक्सी अदाकारा। मल्लिका का इस छवि का सर्वाधिक फायदा उठाया निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने। वर्ष 2000 में "राज" नामक फिल्म के जरिए पुन: स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित करने में सफल रहे महेश भट्ट ने "मर्डर" नामक फिल्म में मल्लिका को इमरान हाशमी नामक युवा अदाकार के साथ परदे पर पेश किया। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी "मर्डर" ने अपने गीत संगीत के साथ मल्लिका के अर्द्धनग्न दृश्यों की वजह से जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त की। "भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा रहे. . ." सईद कादरी के बोलो पर अन्नु मलिक ने अपने जीवन की पहली और आखिरी ऎसी धुन बनाई है जो इतिहास बन गई है। कुणाल गांजा ने इस गीत को बडी शिद्दत और तनमन्यता के साथ गाया है। वक्त गुजर जाने के बाद भी जब कभी यह गीत रेडियो या टीवी पर सुनाई देता है तो श्रोता मंत्रमुग्ध होकर इसे देखता और सुनता है।


इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है 2011 में आई महेश भट्ट की फिल्म "मर्डर-2" ने मर्डर नाम की सफलता को सार्थक कर दिया। वर्ष 2004 में आई यह फिल्म बेहद सफल रही और मल्लिका रातों-रात बडी स्टार बन गई। फिल्म में मल्लिका ने इमरान हाशमी और अश्मित पटेल के साथ काम किया। मल्लिका ने इमरान के साथ कई अंतरंग सीन देकर बॉलीवुड में अपनी छवि को और भी ज्यादा सेक्सी बना लिया।
"मर्डर" से इन्हें अलग पहचान मिली। इस फिल्म में इन्होंने अति उत्तेजक दृश्य दिये, जिसके कारण इनकी छवि चुम्बन एवम नग्न दृश्य देने वली अभिनेत्री की बन गयी। इसके बाद लगभग सभी में इनके शरीर की गोलाइयों को जमकर दिखाया जाने लगा। सन् 2004 की "मर्डर" के बाद मल्लिका एक सेक्स सिम्बल के रूप में फेमस हो गई। "मर्डर" ने जहाँ सफलता के झंडे गाडे, वहीं मल्लिका की सेक्सी अदाएँ युवाओं के दिल में घर कर गई। उसके बिन्दास किसिंग सीन्स के कारण वह किसिंग क्वीन के रूप में फेमस हो गई।
मल्लिका की सेक्सी इमेज का जादू यहाँ तक चला की प्ले बॉय जैसी प्रसिद्ध सेक्स मैगजीन ने उसे न्यूड सीन देने के लिए ऑफर दिया, हालाँकी, मल्लिका ने उस ऑफर को अपनी नैतिकता और सही शिक्षा के कारण ठुकरा दिया। जून 2007 में हांगकांग की एक प्रसिद्ध मैगजीन ने उसे एशिया के सबसे खूबसूरत 100 लोगों की सूची में स्थान दिया।
हिंदी सिनेमा में नाग-नागिन की कहानी पर बहुत सी फिल्में बनी लेकिन इस हसीना ने हॉलीवुड फिल्म "हिस्स" में सेक्सी नागिन का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया। हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन मल्लिका के अर्धनग्न दृश्यों ने खूब धमाल मचाया। शुरूआती सफल फिल्मों के बाद लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद मल्लिका ने आइटम का सहारा लिया और मल्लिका द्वारा उठाया गया यह कदम उनके लिए सही भी रहा। मल्लिका का पहला आइटम नम्बर मणिरत्नम की फिल्म "गुरू" में आया था। "गुरू" का आइटम सांग "माईया माईया" काफी लोकप्रिय हुआ। कुछ माह पहले प्रदर्शित हुई निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म "डबल धमाल" में भी एक आइटम नम्बर में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन पर "जलेबी बाई जलेबी बाई. . ." नामक आइटम नम्बर फिल्माया गया था, जो खासा लोकप्रिय और चर्चित रहा। ऎसा ही एक आइटम गीत उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत अनीस बज्मी निर्देशित "थैंक्यू" में भी किया था। इस फिल्म में उन्होंने "रजिया गुण्डों में फंस गई रे" के जरिए दर्शकों को लुभाने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सिनेमा जगत में आते ही मल्लिका ने अपनी उत्तेजक अदाओं से सब को घायल कर दिया। "मर्डर", "प्यार के साइट इफेक्ट" "वेलकम" और "डबल धमाल" मल्लिका की लोकप्रिय फिल्में हैं। इन दिनों मल्लिका फिल्मों की बजाय अपने आइटम नंबरों के कारण ज्यादा चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में मल्लिका को दक्षिण भारत की तमिल भाषा में बनने वाली फिल्म "दबंग" में एक आइटम सांग करने का मौका मिला है। तमिल भाषा में बन रही यह फिल्म सलमान खान की 2010 में आई हिन्दी फिल्म "दबंग" का रीमेक है। इस फिल्म में मल्लिका के ऊपर "मुन्नी बदनाम हुई डार्लिग तेरे लिए" आइटम नम्बर पर डांस करने का मौका मिला है।

No comments:

Post a Comment