Showing posts with label Harivansh Rai Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Harivansh Rai Bachchan. Show all posts

Monday, November 2, 2009

पिता जी को 101वें जन्मदिन पर बिग बी देगे अनूठा तोहफा

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 18 जनवरी को पिता और विख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन का 101वां जन्म दिवस मनाने के लिए काफी तैयारियां की हैं। इनमें उनके पिता की चर्चित पुस्तक "मधुशाला" का पुनर्विमोचन और एक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन शामिल हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग "बिग बी डॉट बिग अड्डा डॉट कॉम" पर लिखा हैं, पिता के 101वें जन्म दिवस को मनाने को लेकर चर्चाएं जारी हैं। मधुशाला को नए रूप में पेश करने के अलावा पिता के रचनात्मक कार्यो की यात्रा को नृत्य व गायन के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा।

अमिताभ कहते है कि वह अपने दिवंगत पिता की कुछ बेहद महत्वपूर्ण रचनाओं को भी प्रकाशित करवाएंगे। दिवंगत लेखक धर्मवीर भारती की पत्नी पुष्पा भारती ने इन रचनाओं को संग्रहित किया हैं। 67 वर्षीय अभिनेता लंबे समय से इसके लिए योजना बना रहे है और मधुशाला के नए संस्करण के लिए भूमिका लिखने में विशेषतौर पर ज्यादा समय दे रहे हैं। 1935 में प्रकाशित मधुशाला को हरिवंश राय बच्चन की सर्वश्रेष्ठ रचना मानी जाती हैं।
इस पुस्तक का नवीनतम संस्करण एक बडी सी कॉफी टेबल के आकार जितना बडा होगा। इसमें दिवंगत कवि की यर्थाथवादी कविताएं और उनका अंग्रेजी अनुवाद होगा। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मारजोरी बॉउल्टन ने इन कविताओं का अनुवाद किया हैं। किताब में अमिताभ की भतीजी नमृता बच्चन की बनाई पेंटिंग्स भी होगी। अमिताभ का कहना है, किताब में शामिल पेंटिंग्स अनूठी हैं और उम्मीद है कि लिखी गई भूमिका मेरे पिताजी की 101वें जन्म दिवस पर दिए जाने वाले सम्मान के अनुरूप होगी।