बॉलीवुड में अब तक तो हॉलिवुड फिल्मों की रीमेक हम बॉलीवुड में देखते थे लेकिन पहली बार हॉलिवुड ने जब वी मेट की कांपी कर फिल्म लीप-ईयर बनाई है। मालूम हो कि फिल्म लीप-ईयर के डायरेक्टर है आनंद ने एमी एडम्स, मैथ्यू गुड को लिया है।
एमी के दूसरे बॉयफ्रेड का रोल एडम स्कॉट करेगे। वैसे इस देसी फिल्म को कॉपी करने की बात स्वीकारने में आनंद टंकर को कोई झिझक भी नही है। फिल्म का सेट आयरलैड में बनाया गया है और वहीं के कल्चर के मुताबिक थोडा टि्वस्ट दिया है। यूनिवर्सल ने साइट के होमपेज पर भी साफ-साफ लिखा है-ये फिल्म बॉलीवुड में 2007 में बनी जब वी मेट फिल्म पर आधारित है।
Showing posts with label Jab we mat. Show all posts
Showing posts with label Jab we mat. Show all posts
Friday, January 8, 2010
जब वी मेट की कॉपी की हॉलिवुड ने
Monday, June 29, 2009
करीना के नाम से दीपिका चिढी
तो लोगों को लगा कि इसमें सैफ की प्रेमिका करीना जरूर होगी, लेकिन करीना की जगह दीपिका को लिया गया। जब दीपिका से इस बारे में पूछा गया तो वह चिढ गई और कहने लगी कि इम्तियाज अली जानते है कि उनकी फिल्म के लिए उनकी पसंद कौन है, और जरूरी नही की करीना हर किरदार के लिए सही हो।
Subscribe to:
Posts (Atom)